मेड इन इंडिया टैग के साथ बुजुर्गों के लिए आ गया हैं एक नया फीचर फोन
भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी आईबॉल ने एक फीचर फोन लॉन्च किया हैं। कंपनी ने अपने इस फोन को वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाया हैं। इस नए फीचर फोन का नाम Aasaan 4 दिया गया हैं। इसकी कीमत 3,499 रुपये है। इस फोन की अहम् खासियत में बड़ा कीपैड, बेहतर ऑडियो, बड़े फॉन्ट्स, इमरजेंसी अलर्ट सपोर्ट और मोबाइल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
आईबॉल कंपनी का ये फीचर फोन भारतीय बाजार में 'माइक्रोमैक्स भारत 2' से मुकाबला करेगा। जिसकी कीमत 3,149 रुपये है। नए आईबॉल फीचर फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया हैं। साथ ही फोन में 2.31 इंच का डिस्प्ले भी मौजूद हैं। वही फोन में Braille कीपैड दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इस फोन में टॉकिंग कीपैड है जो इंग्लिश में प्रेस किए गए डिजिट को बोलकर बताता है।
नये आईबॉल फीचर फोन में 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट द्वारा स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता हैं। इसके अलावा फोन में जान फूंकने का काम करेगी 1800 एमएएच की बैटरी। वही फोन में 200 मैसेज से ज्यादा और 100 कॉन्टैक्टस को सेव किया जा सकता है। फोन में एक इमरजेंसी कॉलिंग फीचर दिया गया है जिसे एसओएस बटन दबाकर एक्टिवेट किया जा सकता है।
फोन में मोबाइल ट्रैकिंग फीचर हैं, जो मोबाइल में दूसरे सिम लगने की जानकारी देगा। इसके अलावा टच बटन, एलईडी टॉर्च और वायरलेस एमएफ जैसे फीचर्स इस फोन का हिस्सा हैं। फोन को सफ़ेद कलर में उपलब्ध कराया गया हैं।