Oppo F9 Pro की कीमतों में आयी भरी गिरावट
Oppo मोबाइल कंपनी ने अपने स्मार्ट फ़ोन Oppo F9 Pro की कीमत कम कर दी है। Oppo F9 Pro साल 2018 में Oppo मोबाइल कंपनी ने लॉन्च किया था। मिली जानकारी के अनुसार Oppo ब्रांड इसकी कीमत को घटा दिया है। इस फ़ोन की कीमत में कटौती की खबर सामने आ रही है। जबकि अभी कुछ दिन पहले ही Oppo कंपनी ने Oppo F9 Pro की ही कीमत को घटाया था। Oppo F9 Pro की खासियतों की बात करें तो इसमें Waterdrop display Notch के साथ 25 megapixel का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। आइये जाएँ है और क्या खास फीचर है इस फ़ोन में ......
ये हैं इसके ख़ास फीचर -
Oppo कंपनी ने Oppo F9 Pro में कई खास दिए है। इस फ़ोन में वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इस फोन में 6.3 इंच का फुल - HD + डिस्प्ले है। 25 megapixel का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 6 GB रैम के साथ 64 GB और 128 GB स्टोरेज दिया गया है। इस फ़ोन को आप Amazon और Paytm Mall पर ऑनलाइन नए दाम के साथ खरीद सकते है। कंपनी ने Oppo F9 Pro में 2,000 रुपये तक की कटौती की है।
पहले यही फ़ोन 21,990 रुपये में मार्केट में लॉन्च किया गया था। अब आप यही फ़ोन Amazon और Paytm Mall पर 19,990 रुपये में मिल जाएगा।