8GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला Poco इस शानदार स्मार्टफोन को डिस्काउंट में खरीदने का शानदार मौका
भारत में Poco ब्रांड के स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। पिछले माह फरवरी में Poco M3 को पहली सेल में रिकॉर्ड 1.5 लाख यूजर्स ने खरीदा था। साथ ही Poco C3 को रिकॉर्ड सेल हासिल हुई है। इसी तरह Poco X3 स्मार्टफोन की भी काफी डिमांड है। बता दें कि POCO X3 स्मार्टफोन के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,499 रुपये में बिक्री के लिए पेश किया गया है। जबकि इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,499 रुपये में आएगा।
फोन की खरीद पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भी सस्ते में स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। इसके अलावा 745 रुपये प्रतिमाह के EMI ऑप्शन पर भी फोन को खरीदा जा सकेगा।
Poco X3 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास5 का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन की डिस्पले 2340×1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश्ड रेड को सपोर्ट करेगी, जो गेमिंग के लिहाज से काफी शानदार रहेगा।
अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो POCO X3 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP वाला Sony IMX 682 होगा। इसके अलावा 13MP वाला 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP टेलीमाइक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा। स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।