इंटरनेट डेस्क| 16 जुलाई से 'अमेजन प्राइम डे' का आगाज होगा। करीब 36 घंटे चलने वाली अमेजन की इस सेल में कई बेहतरीन ऑफर्स दिए जाएंगे। ध्यान दे, अमेजन प्राइम डे का हिस्सा सिर्फ अमेजन प्राइम मेंबर्स ही बन सकते हैं। चलिए जानते हैं अमेजन की इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में ...

पहला ऑफर: अमेजन सेल में 'वनप्लस 6', 'वीवो वी9', 'सैमसंग गैलेक्सी नोट8', 'मोटो जी 6', 'हुवेई पी20 प्रो' 'मोटो जी5 प्लस', 'हॉनर 7एक्स', 'हॉनर 7सी 32 जीबी', 'सैमसंग गैलक्सी ऑन7 प्राइम', 'हुवेई पी20 प्रो', 'हुवेई पी20 लाइट', 10.or G और 'इनफोकस टर्बो 5' सस्ते में उपलब्ध होंगे।

दूसरा ऑफर: अमेजन प्राइम डे सेल में मेंबर्स के पास स्मार्टफोन सहित इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, फर्नीचर और अन्य कैटेगरी के प्रोडक्ट को बेहतरीन ऑफर्स के साथ कम कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका होगा। ध्यान रखें ये सभी ऑफर सिर्फ अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए होंगे।

तीसरा ऑफर: अमेजन ने अपने यूज़र्स के लिए एक क्विज की घोषणा की हैं, जिसमें पांच सवालों को सही जबाबा देने वाले यूज़र्स लकी ड्रॉ का हिस्सा बनेंगे। इसके बाद उनके पास वनप्लस 6 स्मार्टफोन जीतने का सुनहरा मौका होगा।

चौथा ऑफर: अमेजन प्राइम डे के दौरान 16 जुलाई को दोपहर 1 बजे 'रेडमी वाई2 स्मार्टफोन' एक्सक्लूसिव तौर पर बेचा जाएगा। सेल के दौरान एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

पांचवा ऑफर: अमेजन सेल में ग्राहक 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट पाने के लिए ईएमआई विकल्प का भी चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा पुराने फोन एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 3,000 रुपये की छूट सेल में प्राइम मेंबर्स के लिए दी जायेगी।

छठा ऑफर: सेल में 'मोटो जी6', 'सैमसंग गैलेक्सी नोट8', 'वीवो वी7 +' और वीवो वी9 आदि स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा सेल में 200 नए प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे, जिनमें 'वनप्लस', 'Sennheiser', 'WD', गोदरेज, Cloudwalker आदि ब्रांड शामिल हैं।

Related News