मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों ने 1 दिसम्बर से टैरिफ रेट बढ़ाने का ऐलान किया है। अब तक काफी किफायती कीमत पर यूजर्स को कॉलिंग और डेटा का लाभ मिल रहा था लेकिन एक दिसंबर से इन प्लान्स की कीमतों में 15 से 30 फीसदी तक बढ़त हो जाएगी। पहले ही जियो ने फ्री कॉल सेवा बंद ग्राहकों को नाराज किया हुआ है और अब कीमतों में इजाफा कर ग्राहकों के गुस्से का अधिक असर जियो को देखने को मिलेगा।

एयरटेल कंपनी भी अपने टैरिफ प्लान बढ़ाने का ऐलान पहले ही कर चुकी है। एयरटेल और रिलायंस जियो के टैरिफ रेट बढ़ाए जानें के ऐलान के बाद प्लान्स की अनुमानित कीमतें सामने आई हैं।

रिकॉर्ड तोड़ बिक रहा है Mi का यह खूबसूरत 5G स्मार्टफोन, फिचर्स के हिसाब से कीमत बहुत कम

ये होगी एयरटेल के प्लान्स की अनुमानित कीमत

एयरटेल और जियो के ₹448 वाले प्लान की बात करें तो यूजर्स को रोजाना का डेढ़ जीबी डेटा इसमें मिलता है इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 82 दिन है। इस प्लान की कीमत बढ़ के ₹580 तक हो सकती है।

क्यों कम कीमत में मिल रहे हैं OnePlus 7 Pro और OnePlus 7T, जानिए वजह

ये होगी जियो के प्लान्स की अनुमानित कीमत

जियो के ₹448 वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड जियो से जियो, जियो से लैंडलाइन और इनकमिंग मुफ्त मिलती है और साथ में 2 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की कीमत बढ़ कर ₹583 रुपए हो जाएगी। इसकी वैलिडिटी 84 दिन है।

Related News