बहुत ही कम समय में Mi कंपनी ने मार्किट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, Mi ने भारतीय और चीनी मार्केट पर अपना दबदबा बना दिया है । Mi दुसरे कम्पनीयों के मुकाबले कम दामों मे बेमिसाल फिचर्स वाले बनाती है। इसी को ध्यान मे रखते हुए Mi ने अपना अगला फोन Mi A3 लॉन्च किया था । जो की अपने फिचर्स के मुकाबले बहुत सस्ती है ।


Mi A3 के स्पेसीफिकेसन्स : इस फोन मे हाई परफोमैंस के लिये 4GB रैम व 64GB स्टोरेज के साथ 730 प्रोसेसर दिया जायेगा । फोटोशूट के लीये इस्मे 48+8+5 ट्रिप्ल रीयर एवं 32 MP फ्रंट कैम्र्रा दीया जायेगा । इसके अलावा 6.4 इंच FHD स्करीन व 4030 mAh बैटरी भी दी जायेगी । फोन के साथ आपको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग कि सुविधा भी मिलेगी ।


इस फोन कि कीमत मात्र 12999 रुपये से शुरुआत हो जाती है। अगर आप बजट में दुमदार फोए लेना चाहती है तो ये फ़ोन आपके लिए बेस्ट है। आप इससे फ्लिप्कार्ट, शायोमी या Mi के आधारिक स्टोर से खरीद सकते है ।

Related News