इस ख़ास तारीख को लॉन्च होगा, 10 जीबी रैम वाला नया गेमिंग स्मार्टफोन
टेक दुनिया से जुडी हैं हमारी हर एक खबर ... नया स्मार्टफोन हो या फिर डेटा प्लान, मिलेगी और भी कई रोचक टेक जानकारी ... पढ़ने के लिए फॉलो करें।
जेड़टीई का सब ब्रांड नूबिया का नया गेमिंग स्मार्टफोन 'रेड मैजिक2' जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसी साल की शुरुआत में कंपनी ने अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन रेड मैजिक को लॉन्च किया था। हाल ही में नए स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पीसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिली हैं।
चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट वेइबो पर पसत किये गए एक टीजर के मुताबिक नए रेड मैजिक2 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 10 जीबी रैम होगी। नूबिया के इस नए गेमिंग स्मार्टफोन को 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
Nubia Red Magic 2 के सभी स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता से संबंधित पूरी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई हैं। लेकिन याद करा दे, पिछले मॉडल नूबिया रेड मैजिक में एयर-कूलिंग टेक्नोलॉजी, गेमिंग मोड, बैक पर 16.8 मिलियन कलर वाला आरजीबी एलईडी पैनल और डायमंड कट डिजाइन था।
वही स्पेसिफिकेशन के मामले में फ़ो में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो, 6 इंच फुल एचडी+ एलटीपीएस टीएफटी डिस्प्ले, 24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरे दिया गया था। नूबिया का ये पिछले गेमिंग स्मार्टफोन यूज़र्स को काफी पसंद आया था।
दोस्तों अगर आप भी नूबिया के नए गेमिंग स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो हमें अपना जबाब कमेंट बॉक्स में जरूर देवें और चैनल फॉलो करें।