रिलायंस जियो कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 'जियो फ्रीडम प्लान' लॉन्च किया है। कंपनी ने जियो के इन 5 प्लान्स को बिना डेली लिमिट डेटा के साथ उतारा है, यानी इन प्लान्स में Jio यूजर्स को फिक्स्ड डेटा मिलेगा। यूजर्स वैलिडिटी पीरियड के दौरान जितने दिन चाहें उतने दिन में पूरे इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जियो वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इन प्लान्स की कीमत 127 रुपये,247 रुपये, 447 रुपये, 597 रुपये और 2,397 रुपये है। इन प्लान्स में इंटरनेट डेटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और Jio Apps का एक्सेस भी मिल रहा है। तो चलिए आपको इन लेटेस्ट प्लान्स के बारे में पूरी जानकारी देते है

127 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को कुल 12 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 15 दिनों तक के लिए है। इस सस्ते प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही ग्राहकों को जियो सिनेमा, जियो क्लाउड, जियो न्यूज, जियो टीवी और जियो सिक्योरिटी ऐप्स का फ्री एक्सेस मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है।

Jio का 247 रुपये वाला Freedom Plan

250 रुपये से कम कीमत वाले प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ही कुल 25 जीबी इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ ही जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा।

Jio का 447 रुपये वाला Freedom Plan

इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर को कुल 50 जीबी डेटा उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा 60 दिन की वैलिडिटी के साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है।


Jio का 597 रुपये वाला Freedom Plan

600 रुपये से कम कीमत वाले प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 75 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इतना ही नहीं जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस भी मुहैया करवाया जा रहा है।

Jio का 2397 रुपये वाला Freedom Plan

अगर आपको लॉन्ग-टर्म प्लान चाहिए तो यह प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 365 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही ग्राहकों को जियो सिनेमा, जियो क्लाउड, जियो न्यूज, जियो टीवी और जियो सिक्योरिटी ऐप्स का फ्री एक्सेस मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है।

Related News