जानिए देश के किन किन हिस्सों में तीसरे चरण में पहुंचा कोरोना वायरस , मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी
चीन से निकले साइलेंट किलर ने पूरी दुनिया में मौत का तांड़व मचा रखा है, दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकडा 39 हजार को पार कर चुका है, पूरी दुनिया में एक वायरस ने ऐसा कोहराम मचाया है कि बड़े-बड़े शक्तिशाली मुल्कों ने घुटने टेक दिए, बात करे भारत की तो कोरोना वायरस ने अब भारत में भी अपना प्रचंड रूप अख्तियार कर लिया है ।
इस तरह की खबरें आ रही हैं कि भारत के कई हिस्सों में भी इस कोरोना वायरस का तीसरा चरण शुरू हो गया है । जबकि अन्य इलाकों में इसका वायरस दूसरे से तीसरे चरण के बीच है। डॉक्टरों का मानना है कि भारत में अभी तक यह वायरस स्टेज -2 और स्टेज 3 के बीच ही है , जबकि कुछ इलाकों में यह तीसरे चरण में प्रवेश कर गया है , जहां से अब खतरनाक परिणाम सामने आने लगे हैं । देश के कुछ इलाकों में तेजी से संक्रमण बढ़ने लगा है ।
आगामी 10 तारीख के बाद इस बीमारी को लेकर नया डाटा जारी होगा , जिसके बाद सरकार इस बात पर विचार करेगी कि जारी लॉकडाउन को आगे जारी रखा जाए या नहीं। हालांकि स्थिति के सामान्य होने में अभी कुछ समय लगेगा।