बहुत ही डिफरेंट फीचर है आईफोन 11 के , अगले महीने हो सकता है लॉन्च
एपल का आईफोन किसे पसंद नहीं होता, हर किओ इस फ़ोन का दीवाना है, लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से हर कोई इसे नहीं खरीद सकते है। वैसे एपल अपना नया आईफोन 11 अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च करेगी। अगर आप अपने लिए एपल का आईफोन खरीदने की सोच रहे है तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट फ़ोन होगा।
नए आईफोन 11 में एपल पेंसिंल का सपोर्ट भी मिलेगा। यदि ऐसा होता है तब पेंसिल को सपोर्ट करने वाला ये पहला आईफोन भी होगा। इसकी मदद से यूजर्स कई काम को आसानी से कर पाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार आईफोन के टॉप वैरिएंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 14 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मिल सकता है।
खबरो के अनुसार आईफोन 11 के साथ एपल अपने नए आईपैड को लांच करेगा। इसे कंपनी नए iOS 13 के साथ लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने नए iOS13 में कई एडवांस फीचर्स दिए हैं। इसमें होम स्क्रीन को रीडिजाइन किया गया है, जिससे यूजर को नया इंटरफेस मिलेगा। वहीं, एक पेज पर ज्यादा ऐप्स दिखाई देंगे।