टेक्नोलॉजी डेस्क। आजकल युवाओं में फिटनेस बैंड का ट्रेंड धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है, क्योंकि यह अट्रैक्टिव लगने के साथ-साथ कई सुविधाओं से भी लैस होते हैं। बाजार में आपको कई कंपनियों के फिटनेस बैंड आसानी से देखने को मिल जाएंगे। आज हम आपको 3 नामी कंपनियों के फिटनेस बैंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी कमाल के फीचर्स को लेकर युवाओं में सबसे लोकप्रिय है।

1.Fastrack Reflex 2.0
यह बैंड अपने ख़ास डिजाइन और फीचर्स की वजह से युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इस बैंड में व्हाट्सएप मैसेज और मैसेज डिस्प्ले होंगे, साथ ही आपको 10 दिन की बैटरी लाइफ भी मिलेगी। ब्लूटूथ से कनेक्ट होने वाले इस बैंड में कॉल अलर्ट,Vibrating अलार्म और फ़ोन फाइंडर जैसी सुविधाएं आपको मिलेगी।

2.Mi Band 3 (Black)
अपनी दमदार क्वालिटी की वजह से MI Fitness Band 3 सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है। इस बैंड में आपको 20 दिन की बैटरी लाइफ के साथ
कॉलर का नाम और व्हाट्सएप मैसेज और फोन अनलॉक, कॉल रिजेक्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। बता दे की इस बैंड में 50 Meters डेप्थ तक Water Resistant होने के कारण आप इसे बारिश में भी पहन कर भी घूम सकते हैं।

3.Honor Band 4

अपने विशेष फीचर्स के कारण ये फिटनेस बैंड बहुत लोकप्रिय हो रहा है। इसका AMOLED Touch Screen कलर डिस्प्ले अन्य फिटनेस बैंड के मुक़ाबले काफी बड़ा है। 17 दिन के बैटरी टाइम के साथ इस बैंड को आप Bluetooth के द्वारा अपने स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इस बेड में कॉलर आईडी, मैसेज, ईमेल,मौसम की जानकारी, फाइंड योर फोन जैसी चीजे बैंड के डिस्प्ले पर दिखेंगी। 50 Meters डेप्थ तक Water Resistant होने के कारण आप इसे बारिश में भी पहन कर घूम सकते हैं, साथ ही इसे पहन कर Swimming भी कर सकते हैं।

Related News