बहुत ही खूबसूरत है Mi का ये स्मार्टफोन, 13 फरवरी को होगा लॉन्च
Xiaomi की अपकमिंग सीरीज Mi 10 को लेकर काफी समय से चर्चा है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Mi 10 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाली है। दोनों ही 5G सपोर्ट के साथ उपलब्ध होंगे। यह स्मार्टफोन 13 फरवरी को लांच होगा। 14 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। एमआई 10 में 6.57 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होगा।
Xiaomi Mi10 में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया जाएगा। साथ ही ये 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। फोन में 108MP रियर कैमरा देने की बात कंफर्म हुई है, इस स्मार्टफोन में 5000 एमएच की बैटरी दी जाएगी।
इसके अलावा यूजर्स को फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 16 जीबी रैम और लेटेस्ट प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
Mi 10 की कीमत की बात करें तो 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,200 यानि लगभग 43,000 रुपये हो सकती है। जबकि 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 4,900 यानि करीब 50,000 रुपये हो सकती है।