ओप्पो और वनप्लस को टक्कर देगा ये नया सेल्फी स्मार्टफोन, जानें कीमत
टेक दुनिया से जुडी हैं हमारी हर एक खबर ... नया स्मार्टफोन हो या फिर डेटा प्लान, मिलेगी और भी कई रोचक टेक जानकारी ... पढ़ने के लिए फॉलो करें।
चीनी बाजार में 'वीवो जेड़3आई' स्मार्टफोन लॉन्च किया गया हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियतों में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, बिना बेज़ल वाले डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। चीनी बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 2,398 चीनी युआन (करीब 25,600 रुपये) रखी गयी हैं।
ऑरोरा ब्लू और मिलेनियम पिंक रंग में उपलब्ध कराये गए इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस पर संचालित किया गया हैं। इसके अलावा फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया हैं, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया हैं। स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने के लिए फोन में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया हैं।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में पिछले हिस्से पर दो कैमरे, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी के दीवानों के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं। पर्याप्त कनेक्टिविटी फीचर्स वाले इस फोन में बैटरी 3315 एमएएच की है।
दोस्तों अगर आप इस स्मार्टफोन का इन्तजार भारत में आने के लिए करेंगे, तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और हमारे टेक चैनल को फॉलो करें।