सोनिया गांधी भारतीय राजनीति का एक चर्चित नाम है। कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी को देश की सबसे बड़ी सियासी पार्टी कांग्रेस को संभाले हुए एक लंबा वक्त हो चला है। इटली में जन्म, इंग्लैंड में पढ़ाई और हिंदोस्तान के सबसे बड़े सियासी परिवार में शादी। अब जाहिर सी बात है इतने बड़े परिवार में शादी होने के पीछे कोई वजह तो होगी ,आपको बता दे सोनिया गांधी की खूबसूरती को देखकर ही राजीव गांधी उनको अपना दिल दे बैठे थे,यह बात काफी चर्चा में भी रही है।

राजीव गांधी और सोनिया की मुलाकात लंदन में पढाई के दौरान हुई थी। हालांकि एक दूसरे की खूबसूरती के कायल हो चुके सोनिया और राजीव की मोहब्बत आगे बढ़ती जा रही थी और एक दिन दोनों एक दूसरे के जीवन साथी बन गए।


कांग्रेस को संभाल कर देश के विकास में सोनिया गांधी ने अहम योगदान निभाया हैं, इंदिरा गांधी के बेटे से शादी करने के बाद में सोनिया गांधी राजनीति क्षेत्र में आयी थी और वह एक अच्छी महिला राजनेता के रूप में गिनीं जाती हैं, जवानी के दिनों की बात करें तो यह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं थी।

Related News