इन दिनों फ़ोन की बात करे तो एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन लांच हो रहे है, जिसके कीमत और फीचर बहुत जबरदस्त है लेकिन आज हम आपको है ऐसे फोन के बारे में बता रहे है जो काम तो मोबाइल जैसे ही करते हैं लेकिन उनकी कीमत करोड़ों में है हालांकि आम लोग इसे खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकते खासतौर पर इन मोबाइलों को अमीरों के लिए बनाया गया है, इसलिए ज्यादातर इन मोबाइलों को अमीर लोग ही रखते हैं आज में आपको दुनिया के 4 सबसे महगे मोबाइल फोंस के बारे में बताने जा रहा हूं।


1. Diamond Rose iPhone : यह दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन है, इसकी कीमत 8 मिलियन डॉलर है जो कि लगभग 525,960,000 भारतीय रुपयों के बराबर होगी, इस फोन में 100 कैरेट के 500 कीमती हीरे लगे हुए हैं और इस फोन की back side गुलाब की गोल्ड से बनी हुई है और इस पर एप्पल का Logo 53 डायमंड से बनाया गया है I

2. Supreme Goldstriker IPhone: यह फोन दुनिया का दूसरा सबसे महंगा फोन है जिसकी कीमत 3,200,000 अमेरिकन डॉलर है जो कि 218,107,000 भारतीय रुपए के बराबर है I इस मोबाइल के चारों तरफ 1 कैरट और होम स्क्रीन के बटन में 7 कैरेट के हीरे का प्रयोग किया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं I


3. iPhone 3G King’s Button: IPhone 3G King Button दुनिया का तीसरा सबसे महंगा फोन है I इस मोबाइल को भी ऑस्ट्रेलिया Peter Allison द्वारा डिजाइन किया गया है, इस मोबाइल में 138 हीरो का यूज़ किया गया है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाती है, इस मोबाइल की कीमत 2.4 मिलियन अमेरिकन डॉलर है जो कि 158,065,000 भारतीय रुपए के बराबर होगी I

4. Goldvish Le Million: इस मोबाइल की डिजाइन आपको बाकी के मोबाइल के डिजाइन से बेहद ही अलग लगेगी, इस मोबाइल को स्विजरलैंड में डिजाइन किया गया था। इस मोबाइल को बनाने में सफेद सोने और 30 कैरेट हीरे का यूज़ किया गया है इसकी कीमत है 1.3 मिलियन अमेरिकन डॉलर है जो लगभग 85,684,000 भारतीय रुपए के बराबर है I

Related News