WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड करने का ये है आसान तरीका, जानें पूरा प्रोसेस
मौजूदा समय में कम्युनिकेशन के लिहाज से WhatsApp काफी पॉपुलर है. चैटिंग हो, वीडियो कॉलिंग हो या वॉयस कॉलिंग इसका जमकर इस्तेमाल हो रहा है.लेकिन ऐसे में कॉल रिकॉर्डिंग काफी अहम हो जाती है. लेकिन अब परेशानी की कोई बात नहीं. बेहद आसान तरीके से WhatsApp पर भी आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.
इस ट्रिक के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और Cube Call Recorder डाउनलोड कर लें. फिर क्यूब कॉल रिकॉर्डर ओपन करके सेटअप करें और फिर WhatsApp पर जाएं. अब जिससे भी आप बात करना चाहते हैं उनको WhatsApp Call करें. वहीं अगर कॉल के दौरान क्यूब कॉल का विजेट या आइकॉन दिख रहा है तो मतलब यह काम कर रहा है. हालांकि थर्ड पार्टी ऐप पर भरोसा आप अपने रिस्क पर ही करें.
लेकिन अगर इसमें कोई समस्या आ रही है तो ऐप ओपन करके सेटिंग्स (Settings) में जाएं और Force VoIP वाले विकल्प यानी ऑप्शन को चुनें. इसके बाद फिर से कॉल करें. अगर फिर भी कोई समस्या आ रही है तो हो सकता है यह ट्रिक आपके स्मार्ट फोन में काम नहीं कर रही है.