24 जुलाई 2018 को भारत के बाजार में एक नया स्मार्टफोन दस्तक देने को बेताब हैं। हुवावे टर्मिनल का सब ब्रांड हॉनर भारत में अपने नए 'हॉनर 9एन' स्मार्टफोन को पेश करेगा। हाल ही में कंपनी ने अपने इस फोन का टीजर जारी किया हैं, जिसमें फोन के बैक हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाई दे रहा हैं। नए हॉनर फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किये गए 'हॉनर 9आई' का अपग्रेड वर्जन बताया जा रहा हैं।


एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक हॉनर 9एन स्मार्टफोन हॉनर9आई 2018 का इंडियन अवतार होगा। पिछले महीने में चीन में लॉन्च किये इस स्मार्टफोन के 64 जीबी वेरियंट की चीन के बाजार में कीमत 1,399 चीनी युआन करीब 14,600 रुपये हैं। वही फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को चीन में 1,699 चीनी युआन करीब 17,800 रुपये रूपये में बेचा जा रहा हैं। ये ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर संचालित हैं।


फोन के टॉप पर ईएमयूआई 8.0 दिया गया हैं। 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले वाले हॉनर9 आई स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया हैं। इसके अलावा फोन में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं जो एलईडी फ्लैश से लैस हैं। फोन में ब्यूटी मोड से लैस 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई हैं।


Related News