वनप्लस आजकल अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी की नॉर्ड सीरीज के इस नए स्मार्टफोन का नाम OnePlus Nord N300 5G है। यह हैंडसेट पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए नॉर्ड N200 5G के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री करेगा।

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार यह फोन उत्तरी अमेरिका में अगले महीने यानी नवंबर में लॉन्च होगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फोन में मीडियाटेक चिपसेट के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी देने वाली है। साथ ही फोन में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।

कंपनी का यह अपकमिंग फोन FCC के अलावा Bluetooth SIG पर भी देखा जा चुका है। इन सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स की मानें तो फोन ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, वाई-फाई 802.11ac और n2/n25/n41/n66/n71 और n77 5G बैंड्स के सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में मिलने वाले बाकी फीचर वनप्लस नॉर्ड N200 5G से एक लेवल ऊपर हो सकते हैं।

Related News