स्मार्टफोन के इन 5 खास सीक्रेट फीचर्स के बारे में आप भी नहीं जानते होंगे, जान लें
स्मार्टफोन अब हर इंसान की जरूरत बन चुका है, खासकर एंड्रॉइड फोन। हम फोन के बिना अपने जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। लेकिन क्या फोन के सारे फीचर्स आपको मालुम होते हैं?
अगर आपका जवाब है हाँ तो आप एकदम गलत है क्योकिं फोन में कई ऐसे फीचर्स भी होते हैं जिनकी जानकारी सभी को नहीं होती है। आज हम आपको इन्ही फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे आपको जान लेना चाहिए। ये आपके लिए काफी उपयोगी भी साबित होंगे।
1.चुनिंदा लोगों के कॉल ही कर सकते हैं पिक :- जब आप दिन भर फोन कॉल्स और मैसेजेस से परेशान हो गए हैं तो आप ‘Do not disturb' फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत कम लोग एंड्रॉइड स्मार्टफोन में डू नॉट डिस्टर्ब फीचर का उपयोग करते हैं। लोग इसके बारे में जानते भी नहीं है। डू नॉट डिस्टर्ब फीचर में एक "Priority" मोड होता है। यह फीचर आपके अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में प्राइवेसी लगा देता है। इस से आपको केवल वही लोग कॉल कर पाएंगे जिन्हे आप चाहते हैं उसके अलावा आपको कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा।
2. घर आते ही अपने आप अनलॉक हो जाएगा स्मार्टफोन :- स्मार्टफोन में एक स्मार्ट लॉक का सिस्टम होता है। इस लॉक का इस्तेमाल करके आप किसी खास जगह को लिस्टेड कर सकते हैं, जहां आपका फोन लॉक या अनलॉक हो जाए। यदि आपने इसके लिए अपने घर को टिक किया है तो घर आते ही आपका स्मार्टफोन अनलॉक हो जाएगा। यह सब ऑटोमेटिक होता है।
3. फोन पर विज्ञापनों को करें बंद :- हम में से कई लोग फोन के स्क्रीन पर आने वाले विज्ञापनों से परेशान रहते हैं। लेकिन इन्हे बंद भी किया जा सकता है। इसके लिए आप सेटिंग में जाए --> गूगल --> एड्स --> एनेबल (Enable) इस से सारे विज्ञापन अपने आप बंद हो जाएंगे।
4. दिल की धड़कर कर सकता है ट्रेक :- अगर आप अपनी हार्टबीट या दिल की धड़कन ट्रेक करना चाहते हैं तो यह भी आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए आपका स्मार्टफोन आपकी मदद करेगा। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ‘Instant Heart Rate' एप डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद आपको मौजूद कैमरे के लेंस पर अपना इंडेक्स फिंगर रखना होगा और यह आपकी हार्टबीट की जानकारी आपको देगा।
5. आंखों के लिए स्क्रीन मैग्नीफायर:- दिन भर फोन के इस्तेमाल से आँखों की रौशनी कम हो जाती है लेकिन अब आपको इस बारे में फ़िक्र करने की जरूरत नहीं है क्योकिं ऐसे में स्क्रीन मैग्नीफायर आपके लिए उपयोगी साबित होगा। इसके लिए सबसे पहले "Settings" में जाएं -> "Accessibility" पर क्लिक करें -> "Magnification" पर क्लिक करें। बस, इस प्रोसेस को फॉलो करते ही आपके स्मार्टफोन में स्क्रीन मैग्नीफायर का फायदा उठा सकते हैं। इसका उपयोग करने से इसका असर आपकी आँखों पर अधिक नहीं पड़ेगा।