गर्मियों का सीजन शुरू होते ही सभी इससे निजात पाने के लिए अपने घरों के कूलर और एसी लगते है। लेकिन एसी की कीमत ज्यादा होने की वजह से सभी इसे नहीं खरीद पाते है। लेकिन अब हम लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए कंपनी ने एक जबरदस्त का कूलर लॉच किया है। इस कूलर का नाम Pigeon Ubercool है। इस कूलर को एसी जैसी ठंडी हवा देने के हिसाब से बनाया गया है। यह कूलर मार्केट में तहलका मचा रहा है।

ये कूलर बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। इसमें कम पावर खपत के साथ ज्यादा कूलिंग का लाभ मिल रहा है। यह कूलर बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है जो कि, एक कमरे को आसानी से ठंडा कर सकता है। यही नहीं इस कूलर में स्पीड कंट्रोल विकल्प दिए गए हैं। इसके अलावा कूलर में 2.5 लीटर का वाटर टैंक दिया गया है।

यह कूलर 200 स्क्वायर फुट तक ठंडक देता है। यह कूलर 9 घंटे के बैकअप के साथ आता है. इसमें लगी पावरफुल बैटरी 9 घंटे का दमदार बैकअप देती है. यानि अब आप बिजली जाने के बाद भी लम्बे समय तक ठंडी हवा खा सकते हैं. इस कूलर को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. जहां इसकी कीमत मात्र 7,299 रुपए रखी गयी है।

Related News