भारत में लांच होते ही अंधियों की तरह बिकेगा Vivo का ये स्मार्टफोन
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो के बारे में आप जरूर जानते होंगे यह एक बेहतरीन और किफायती कंपनी हैं आज हम आपको जिस स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं उस स्मार्टफोन का नाम है Vivo Z5,यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया गया है, और जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 6gb रैम तथा 64 जीबी का आंतरिक स्टोरेज दिया गया है।
यह वीवो Z1 में मौजूद LCD डिस्प्ले का अपग्रेड है। स्टोरेज के आधार पर यह फोन 6GB RAM+ 128GB और 8GB RAM+ 128GB ऑप्शंस के साथ आएगा। फोन में 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 32 MP कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल तथा 8 मेगापिक्सल तथा 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल बैक कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी गई है।
इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 * 2340 पिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन का एंड्राइड 9.0 pie का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।