दमदार सेल्फी कैमरे, 8GB RAM और खास प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Vivo X60t, जानिए कीमत
Vivo ने अपनी X60 Series को पिछले दिनों ही भारत में लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन Vivo X60 और Vivo X60 Pro को पेश किया था। अब खबर है कि वीवो ने X60 सीरीज़ के एक और स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को वीवो ने Vivo X60t नाम दिया है। लेटस्ट फोन वीवो एक्स60 का अपग्रेड मॉडल है। इस फ़ोन में दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ कई खास फीचर्स मौजूद हैं।
Vivo X60t की कीमत
इस नए स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,498 यानी लगभग 39,000 रुपये रखी गई है। फोन को वीवो ने दो कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें शीमर ब्लू और मिड-नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन्स उपलब्ध है।
Vivo X60t के स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स60टी फोन में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो HDR10+ सपोर्ट और 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OriginOS के पर काम करता है। वीवो एक्स60टी के साथ 4,300 एमएएच की बैटरी दी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Vivo X60t कैमरा
फोटोग्राफी के लिए वीवो एक्स60टी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में 13 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo X60t में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।