भारतीय ऑटो बाजार में इसुजु ने डी मैक्स वी क्रॉस फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। हाल ही में इसे बैंगलोर में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जहां इसके नए अपडेट का खुलासा हुआ था। इसुजु डी मैक्स वी क्रॉस फेसलिफ्ट को दो ट्रिम साथ उतारा गया है। पहला ट्रिम स्टैंडर्ड वैरिएंट है जिसकी कीमत 15.51 लाख रुपए तथा नया हाई ग्रेड Z वैरिएंट लाया गया है जिसकी कीमत 17.03 लाख रुपयें रखी गई है।

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और सभी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आने वाली इस कार का मुकाबला में कोई और नहीं है। इसके डिजाइन और खूबसूरती की बात करे तो इसके सामने कोई ओर नहीं। कंपनी ने इसमें 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा की लेस एंट्री की सुविधा दी है।

फेसलिफ्ट डी-मैक्स के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस में पुराने मॉडल वाला 2.5 लीटर इंजन लगा है, जो 134 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

कार के केबिन में भी कुछ अहम बदलाव हुए हैं। इस में पैसिव एंट्री और स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर जोड़े गए हैं। सुरक्षा के लिए इस में सीटबेल्ट रिमाइंडर, प्रीटेंशनर, लोड लिमिटर, स्पीड-सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर जोड़े गए हैं।


Related News