एक्शन थ्रिलर मूवी पर आधारित ये हैं दमदार एंड्राइड गेम, उम्मीद से ज्यादा रोमांचक हैं ये गेम
अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन यूज़र्स हैं और गेम्स खेलने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए एक ऐसे गेम की जानकारी लेकर आये हैं, जो आपको बेहद पसंद आएगी। अक्सर देखा गया हैं कि, सिने जगत में आने वाली हर एक्शन मूवी पर गेम बन ही जाता हैं।
फिल्मों पर आधारित गेम का बनना कोई नई बात नहीं हैं। बॉलीवुड की क्रिश 3, प्रेम रतन धन पायो और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों पर एंड्राइड गेम तैयार किये जा चुके हैं जो प्ले स्टोर पर फ्री में मौजूद हैं। इसी कड़ी में आमिर खान स्टारर 'धूम 3' भी शामिल हैं।
धूम 3 जैसी एक्शन थ्रिलर फिल्म पर एक जबरदस्त एंड्राइड गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। यह गेम 26 एमबी साइज का हैं। इस गेम को 99 गेम्स प्राइवेट लिमिटेड और यशराज फिल्म ने साथ मिलकर बनाया है। गेम के अंदर 3डी इफेक्ट के साथ मूवी कैरेक्टर दिए गए हैं।
इस गेम में यूज़र्स (आप) आमिर खान के कैरक्टर को हैंडल करेगा। वही अभिषेक बच्चन शिकागों की सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं। गेम को बनाने वाली कंपनी के सीईओ रोहित भट्ट ने कहा कि, हमें इस गेम को ख़त्म करने में पूरे 6 महीने का वक्त लगा हैं। जिसे 16 लोगों की टीम ने बनाया हैं।