ये हैं जुलाई 2018 में लॉन्च हुए साल के सबसे बढ़िया फीचर्स वाले स्मार्टफोन
भारत में टेक बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। आये दिन भारतीय टेक बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश किये जा रहे हैं। यदि आप अपने लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको दो ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें इसी साल जुलाई महीने में पेश किया गया था। हमारी इस लिस्ट में नोकिया और ब्लैकबेरी के एक-एक स्मार्टफोन शामिल किये गए हैं चलिए इनके बारे में जान लेते हैं।
इसी साल जुलाई 2018 में पेश किये गए 'ब्लैकबेरी की2' स्मार्टफोन बेहद ख़ास फीचर्स के साथ पेश किया गया हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 42,990 रुपये रखी हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि, इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया हैं। यह फीचर्स इसलिए भी ख़ास हैं क्योंकि यह पहली बार हैं जब ब्लैकबेरी के किसी स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया हैं। फोन में फिज़िकल क्वर्टी कीबोर्ड मौजूद हैं।
बात करें नोकिया के शानदार स्मार्टफोन 'नोकिया 3.1' की। नोकिया ने अपने इस स्मार्टफोन को इसी साल जुलाई महीने में पेश किया था। देशभर के नामी रिटेल स्टोर पर बेचे जा रहे इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दिया गया हैं। नोकिया के इस शानदार स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में महज 10,499 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा हैं। दोनों ही स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से आसानी से खरीदा जा सकता हैं।