टेक दुनिया से जुडी हैं हमारी हर एक खबर ... नया स्मार्टफोन हो या फिर डेटा प्लान, मिलेगी और भी कई रोचक टेक जानकारी ... पढ़ने के लिए फॉलो करें।

आज के इस आर्टिकल में हम 'आईफोन एक्सएस मैक्स' के बारे में बात करेंगे। एप्पल कंपनी का ये आईफोन 1,44,990 रुपये की कीमत में भारतीय बाजार में उपलब्ध कराया गया हैं। इसमें अब तक आये सभी आईफोन से बड़ा डिस्प्ले दिया गया हैं, जो 6.5 इंच का हैं। फोन का डिस्प्ले सुपर रेटिना एचडी और ओएलईडी स्क्रीन के साथ आता हैं। कंपनी ने इस फोन को स्पिल प्रूफ बनाया हैं, जिससे यह कॉफी, चाय आदि के गिरने से ख़राब नहीं होगा।

एप्पल के दावे के मुताबिक फोन पर अब तक का सबसे मजबूत ग्लास फ्रंट और बैक पैनल मौजूद हैं। इस आईफोन को तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट- स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में उपलब्ध कराया गया है। फोन में वायरलेस चार्जिंग दी गई है। इसके अलावा इस फोन में एप्स के बीच में स्विच करने के लिए डिवाइस के बॉटम से फिंगर को स्वाइप करने का विकल्प दिया गया है। इस आईफोन मे बैटरी आईफोन 8 प्लस से ज्यादा चलती है।

आईफोन एक्सएस मैक्स ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लाया गया हैं, जिसमें 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल और टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया गया हैं। इस फोन का कैमरा कम लाइट में भी बेहतर फोटो क्वालिटी देता है। इसके अलावा इस आईफोन में स्मार्ट एचडीआर फीचर, ISP, न्यूरल इंजन और एडवांस एल्गोरिथ्म्स, डेप्थ कंट्रोल फीचर और नया क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश फीचर दिया गया हैं।

आईफोन XS Max (64 GB):1,09,900

आईफोन XS Max (256 GB): 1,24,900

आईफोन XS Max (512 GB): 1,44,900

दोस्तों अगर आईफोन एक्सएस मैक्स लेने की इच्छा आप भी रखते हैं तो हमें कँनेट बॉक्स में जरूर बताये। टेक ख़बरों के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Related News