आपने आज तक कई महंगे मोबाइल के बारे में सुना होगा या फिर देखा होगा लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत जानकार आपके पैरो तले जमीन खिसक जाएग।

वेर्टू सिग्नेचर डायमंड
वेर्टू एक लक्ज़री फ़ोन निर्माता कंपनी है । वेर्टू का यह फ़ोन प्लेटिनम से बना है । वेर्टू अपने सभी मोबाइल मशीन से नही बल्कि हाथ से तैयार करती है । इस फ़ोन की कीमत 88,000 अमेरिकन डॉलर है ।

आई फ़ोन प्रिंसेस प्लस
एप्पल के स्मार्टफोन आज कल आम देखने को मिल जाते है। लेकिन एप्पल का यह फ़ोन शायद ही किसी ने अब तक देखा हो । यह फ़ोन असली सोने और 180 डायमंड्स के साथ आता है । इस फ़ोन की कीमत 176,500 अमेरिकन डॉलर है ।

गोल्डविश ले मिलियन
यह फ़ोन इम्मानुएल गुएत ने डिज़ाइन किया है । यह फ़ोन गिनेस वर्ल्ड बुक में भी अपना नाम शामिल कर चुका है । इस फ़ोन की कीमत 13 लाख अमेरिकन डॉलर है।

Related News