इंटरनेट डेस्क। अगर आप नशे या धूम्रपान की आदत से परेशान हैं और चाहते हुए भी इस आदत को छुड़ा नहीं पा रहे हैं तो, हम आपके लिए कुछ ऐसी एप्लीकेशन लेकर आये हैं जो आपकी नशे की आदत को छुड़ाने में मदद करेगी। इसके आलावा कुछ एप्लीकेशन ऐसी भी हैं, जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस को बढ़ावा दे सकते हैं।

क्विट नाउ (Quit Now): करीब 10 लाख यूज़र्स द्वारा डाउनलोड किये जा चुके इस एप में 44 भाषाओं का स्पोर्ट मिलता हैं। इस एप में धूम्रपान और स्वास्थ्य को चेक करने के लिए खास ट्रैकर दिया गया हैं। 15 एमबी साइज के इस एप में कई सारे प्रोग्राम्स दिए गए हैं।

स्लैक (Slack): करीब 50 लाख यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका इस ऐप की मदद से आप अपनी मीटिंग को प्लान करने से लेकर टीम मेंबर्स तक से जुड़ सकते हैं। 26 एमबी के इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।

गूगल प्ले म्यूजिक (Google Play Music): करीब 100 करोड़ यूजर्स द्वारा डाउनलोड किये जा चुके इस एप में आप अपनी पसंद के गानों को ऑन लाइन सुन सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप कई भाषाओं में अपने मनपसंद गानों को सुन सकते हैं।

कुकपैड (Cookpad): करीब 1 करोड़ यूजर्स द्वारा डाउनलोड किये जा चुके इस एप में आप अपनी रेसिपी को दोस्तों, परिवार से लेकर अजनबियों तक से शेयर कर सकते हैं। 11 एमबी साइज के इस एप में आप अपनी डिश की फोटो अपलोड करनी होगी, जिस पर यूज़र्स फीडबैक दे सकते हैं।

Related News