आज के समय में आपको एक पर्टिकुलर बजट सेगमेंट में बहुत से स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे। लेकिन कई फोनों में हैंग होने की समस्या आती है। आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी हैंग नहीं होते हैं और पूरी दुनिया इन फोन्स की दीवानी है। तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में।

आईफोन 10 एक्स मैक्स

ये एक खूबसूरत और दमदार स्मार्टफोन है जो कि 6.5 इंच फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 12+12 मेगापिक्सल का फाइटिंग लेंस और टेलिफोटो लेंस ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल है। इसमें डेप्ट कंट्रोल का विकल्प भी मिलता है। डिवाइस हेक्सा कोर (2.49 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.52 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर) एप्पल ए12 बायोनिक प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसकी रैम 4 जीबी है। इसकी बैटरी 3174 एमएएच है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस10

सैमसंग गैलेक्सी एस10 में ड्यूल सिम सपोर्ट है। यह 6.31 इंच एचडी प्लस अमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ मेंआता है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है जो कि 512 जीबी तक एक्सपैंडेबल है। इसमें 12 एमपी + 12 एमपी + 16 एमपी Triple प्राइमरी कैमरा है। इसका फ्रंट कैमरा 10 एमपी फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 3400 एमएएच है।

हॉनर 8 प्रो

हॉनर के इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की फुल एचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले के साथ में आता है और इसी स्मार्टफोन में 2340*1080 पिक्सल दिए गए हैं। इसमें फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। डिवाइस में 12 एमपी + 12 एमपी डुअल प्राइमरी है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच है।

Related News