अगर आपसे कोई पूछे कि महंगे फोन की कीमत क्या होगी तो आप कहेंगे 1 लाख, 2 लाख या अधिक, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत हजारों या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। ये दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन है। आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में।

1 फालकॉन सुपरनोवा आईफोन 6 प्लस :
जहाँ तक बात करें दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन की तो एप्पल का फालकॉन सुपरनोवा आईफोन 6 प्लस एक महंगा स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन 18 कैरेट गोल्‍ड बॉडी से बना है और इसके पीछे एक प‍िंक डायमंड लगा है। इस पिंक डायमंड के कारण फोन की कीमत और भी बढ़ जाती है। इस स्मार्टफोन की कीमत 110.5 मिलियन डॉलर यानी की करीब 681 करोड़ रुपये है। लेकिन ये फोन केवल आर्डर पर बनाए जाते हैं।

2 डायमंड रोज आईफोन 4 32जीबी :
दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन की जब बात आये तो एप्पल कंपनी पीछे कहाँ से रह सकती है। एप्पल का डायमंड रोज आईफोन 4, 32जीबी एक महंगा स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 8 मिलियन डॉलर यानी क‍ि करीब 51.3 करोड़ रुपये है। इस दमदार स्मार्टफोन में 500 हीरे लगे हैं। इस से आप फोन की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है।

3 सुप्रीम गोल्ड स्टीकर आईफोन 3जी 32जीबी :
सोने और हीरे से बना यह स्मार्टफोन भी दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन की गिनती में आता है। इसकी कीमत 3.2 मिलियन डॉलर यानी क‍ि करीब करीब 20 करोड़ रुपये है। यह एक स्माल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है जो कि 3.5 स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है और फोन में 136 हीरे लगे हुए हैं।

4 आईफोन 3जी किंग्स बटन :
यह खूबसूरत सा फोन भी व्‍हाइट और येलो गोल्‍ड से बना है। दिखने में यह बेहद ही सुंदर है और इसके होम बटन की जगह भी हीरा लगा हुआ है। फोन में कुल मिला कर लगभग 138 हीरे हैं और इसकी कीमत 17 करोड़ रुपये है। डिवाइस में 3.5 इंच स्क्रीन डिस्प्ले है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोर्रिला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

5 गोल्‍ड विश ले मिलियन :
यह एक फीचर फोन है लेकिन इसकी कीमत बहुत ज्यादा है। फोन की कीमत 1.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 8 करोड़ रुपए है। यह खूबसूरत फोन 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड और 20 कैरेट वाले व्हाइट डायमंड से बना है।

Related News