ऐसे तो आपको प्ले स्टोर पर लाखों गेम मिल जाएंगे जिन्हे आप डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन कई गेम्स ऐसे होते हैं जो कि काफी पॉपुलर होते हैं। इन गेम्स को सब से ज्यादा बार डाउनलोड किया जाता है और इनकी यूजर रेटिंग और रिव्यु भी अच्छे होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे आपको फोन में डाउनलोड जरूर करना चाहिए।

‘Dragon Ball Legends’

ड्रैगन बॉल सीरीज का पिछले कुछ वर्षों में कुछ हद तक पुनरुत्थान देखा है, और ड्रैगन बॉल हीरोज उस पर कैपिटलाइज्ड है। गेम बहुत मजेदार है, खासकर यदि आप ड्रैगन बॉल फैन हैं तो आपको यह गेम बहुत पसंद आएगा। इसमें अलग अलग लेवल की एक सीरीज है, और इसमें कैरेक्टर और एबिलिटीज को कलेक्ट करना होता है। यह पोर्ट्रेट मोड में भी खेला जा सकता है इसलिए आप इसे रोड पर भी आसानी से खेल सकते हैं।

‘Real Racing 3’

अगर आप ग्लोब में रियल ट्रैक पर रि-क्रिएटेड कार के साथ फ़ास्ट ड्राइव और रेसिंग करना चाहते हैं तो यह गेम आपके लिए है। इसमें आपको कई तरह के इवेंट्स, क्रॉस प्लेटफार्म मल्टीप्लेयर, कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शन आदि मिलेंगे। यह बेस्ट रेसिंग गेम्स है।

‘Pac-Man’

क्लासिक आर्केड गेम Pac-Man अभी भी रिलीज के लगभग चार दशकों बाद भी काफी पॉपुलर है और इसे लोग बेहद पसंद करते हैं। एंड्रॉइड Pac-Man ऐप अभी भी अपने ओरिजिनल फॉर्मेट को बरक़रार रखे हुए हैं लेकिन इसमें कुछ नए फ्रेश लेवल्स को ऐड कर दिया गया है।

Related News