इन 3 राक्षसों ने वीडियो गेम्स की दुनिया में मचाया आतंक, इन गेम्स में आता हैं दोगुना मजा
वीडियो गेम्स हमें हमारी सपनों की दुनिया से रूबरू करवाने का काम करते हैं। वीडियो गेम्स बच्चों से लेकर बूढ़ो तक में खासे लोकप्रिय हैं। अक्सर बच्चों को वीडियो गेम्स के मजे लेते हुए देखा जा सकता हैं। इनमें कुछ ऐसे कैरेक्टर होते हैं, जिनके पास कई बेहतरीन शक्तियां होती हैं। अपनी पॉवर के दम पर वीडियो गेम का किरदार (हीरो) दुश्मनों का खात्मा करता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको 3 पॉवरफुल वीडियो गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं ...
Asura- Asura’s Wrath
असुरा वीडियो गेम का मुख्य किरदार एक राक्षस हैं, जो बेहद शक्तिशाली हैं। असुर के पास कई भयानक और डरावनी शक्तियां भी हैं जिसके दम पर वह गेम में एक अलग तरह का रोमांच पैदा कर देता हैं। असुर के साथ इस गेम को जरूर खेलिए मजा दोगुना हो जाएगा।
Kratos- God Of War Series
21 वीं शताब्दी का सबसे लोकप्रिय गेम रहा 'क्रेटोस' अपने किरदार के साथ पसंद किया जाता हैं। इस गेम का मुख्य किरदार देवताओं पर अत्याचार करता हैं। यह पौराणिक पृष्ठ्भूमि पर तैयार किया गया गेम हैं, जो आपको युद्ध का आनंद देगा।
Dracula – Castlevania Series
ड्रेकुला के नाम से आप सभी परिचित होंगे। ड्रेकुला यानि कि एक खतरनाक ताकत। ड्रेकुला को इस गेम में काफी बुरा बता
या गया हैं। इसके साथ ही उसकी शक्तियां बेहद अजीबो गरीब हैं जिनका इस गेम में इस्तेमाल करना गेम को और अधिक रोमांचक बना देता हैं।