सैमसंग के एक धांसू स्मार्टफोन ने बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy M51 है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा स्कोर मिला है। सैमसंग गैलेक्सी M51 को सबसे ज्यादा 88 प्वाइंट का ओवरऑल बैटरी स्कोर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी M51 बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में न केवल अपने प्राइस सेगमेंट में नंबर 1 है। बल्कि, यह सारे सेगमेंट में नंबर 1 रहा है।

DxOMark ने अपनी टेस्टिंग रिपोर्ट में कहा है कि एवरेज यूज पर सैमसंग गैलेक्सी M51 की बैटरी 3 दिन से ज्यादा चलती है। वहीं, हेवी यूसेज पर स्मार्टफोन की बैटरी करीब 2 दिन चलती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 1 घंटे 23 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाता है। वहीं, इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में 2 घंटे 25 मिनट का वक्त लगता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लाइट यूज पर स्मार्टफोन की बैटरी 104 घंटे चलती है। सैमसंग गैलेक्सी M51 स्मार्टफोन में 7,000 mAh की बैटरी दी गई है।

DxOMark की टेस्टिंग रिपोर्ट में बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में दूसरे नंबर पर Wiko Power U30 स्मार्टफोन रहा है। इस स्मार्टफोन को 86 प्वाइंट का ओवरऑल स्कोर मिला है। वहीं, Oppo Find X3 Neo को 81 प्वाइंट मिले हैं। ऐपल के iPhone 12 Pro Max को बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में 78 प्वाइंट का ओवरऑल स्कोर मिला। वहीं, Vivo Y20s और Huawei P40 Lite को क्रमशः 75 और 73 प्वाइंट मिले हैं। शाओमी Mi 10T Pro 5G और OnePlus 8T को टेस्टिंग में क्रमशः 72 और 71 अंक का स्कोर मिला है। मोटोरोला Moto G9 Power और सैमसंग गैलेक्सी S21 Ultra 5G दोनों को 70-70 प्वाइंट मिले हैं।


Related News