स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Mi ने अब अपना नया प्रीमियम टीवी 24 सितंबर को कर दी है। बेजल-लेस Mi TV Pro टीवी बजट के साथ साथ स्पेसिफिकेशन भी अच्छे है। ये श्याओमी का अब तक का सबसे पतला टीवी होगा। वहीं, 8K डिकोडिंग सपोर्ट करने वाला भी पहला टीवी होगा। अगर आप इस दिवाली अपने घर के लिए नया टीवी लेने की सोच रहे है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।


इस टीवी में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिल सकता है। इतनी रैम और स्टोरेज वाला ये कंपनी का पहला टीवी भी है। ये स्टोरेज कपैसिटी में OnePlus TV Q1 और मोटोरोला के स्मार्ट टीवी के मुकाबले दोगुना है।

श्याओमी का ये टीवी 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच शामिल हैं। इसमें एल्युमीनियम अलॉय फ्रेम, 3डी कार्बन फाइबर बैक और एल्युमीनियम बेस दिया है। कंपनी ने इस में पैचवॉल टेक्नॉलजी और XiaoAI बिल्ट-इन सॉफ्टवेयर दिया है। इस टीवी की कीमत लगभग 30000 के अंदर ही होगा।

Related News