अगर आपको भी फोटोग्राफी का शौक हैं और अपने लिए एक बेहतरीन फोन की तलाश कर रहे हैं तो Vivo के X60 Pro+ स्मार्टफोन का चुनाव कर सकते हैं। इस फोन का कैमरा Zeiss optics से लैस है और Gimbal Stabilisation 2.0 पर चलता है. इससे आप बेहतर से बेहतर फोटो क्लिक कर सकते हैं, अगर बात करे कीमत की तप थोड़ा ज्यादा महंगा होगा लेकिन कैमरा क्वालिटी को देखकर आप खुश हो जायेंगे।

6.56 इंच, 12 GB+ 256 GB स्टोरेज वेरिएंट वाले X60 Pro+ की कीमत 69,990 रुपये निर्धारित की गई है। आपको बता दे इस फ़ोन में कैमरा के बहुत से यूनिक फीचर्स है जो बाकि phones में बहुत कम देखने को मिलते है।

X60 Pro+ क्वाड रियर कैमरों 50MP+48MP+32MP+8MP के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि सामान्य से मीडियम लाइट भी बेहतरीन सेल्फी लेने में सक्षम है। 55W फ्लैशचार्ज तकनीक के साथ 4200 mAh की बैटरी, डिवाइस को जल्द चार्ज करने में मदद करती है।

Related News