कंप्यूटर से डिलीट हुए जरूरी डाटा को ऐसे करें रिकवर, बहुत ही आसान है तरीका
ऐसा कई बार होता है कि अंजाने में कंप्यूटर से जरूरी डाटा हमारे ही हाथों से डिलीट हो जाता है, ऐसे में ये समझ में नहीं आता कि डिलीट हो चुके जरूरी डाटा को कैसे दोबारा रिकवर किया जाए। अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप से भी आपका कोई जरूरी डाटा डिलीट हो गया है तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे आसान स्टेप्स जिससे आपका डाटा तुरंत रिकवर हो जायेगा।
डाटा रिकवर करने के आसान स्टेप्स
1- गलती से डिलीट हुए डाटा को फिर से रिकवर करने के लिए सबसे पहले जिस हार्ड डिस्क से आप डाटा रिकवर करना चाहते हैं उसे किसी दूसरे कंप्यूटर में अटैच करें,
इसके बाद गूगल से ‘रिकवर माय फाइल्स’ नाम के डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का फ्री वर्जन डाउनलोड कर उसे इंस्टॉल कर लें. इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है,
2- ‘रिकवर माय फाइल्स’ सॉफ्टेवयर को इंस्टॉल करने के बाद अपने डिलीट हुए डाटा को रिकवर करने के लिए पहले फाइल को सर्च करना होगा, फाइल को सर्च करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर मौजूद दूसरे दो ऑप्शन में से ‘कंप्लीट फॉर्मेट रिकवर’ पर क्लिक करें।
3 -उसके बाद आपसे सवाल पूछा जाएगा कि आपको कौन सी फाइल रिकवर करनी है, फाइल्स को सिलेक्ट करने के बाद फाइल्स रिकवर हो जायेगा।