रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप ने एक और फीचर की शुरुआत कर दी है,जिस फीचर के द्वारा आप वॉट्सऐप पर उसी को ऑनलाइन दिखेंगे जिसे आप दिखना चाहते हैं,अभी यह फीचर टेस्टिंग के लिए केवल एंड्राइड बीटा टेस्टर (एक्सपर्ट्स) को ही उपलब्ध कराया गया है,वॉट्सऐप का ये नया फीचर भी यूजर्स को वॉट्सऐप बीटा एंड्राइड के 2.22.20.9 के अपडेट के साथ मिलना शुरू होगाइस फीचर को अनाउंस करते हुए वॉट्सऐप ने बताया कि वॉट्सऐप पर अपने करीबी लोगों से बात करना सभी को पसंद होता है लेकिन, कई बार यूजर अपना वॉट्सऐप चेक करते वक्त चाहता है कि उसे कोई डिस्टर्ब न करे. ऐसे लोगों के लिए ये ऑप्शन काफी अच्छा रहेगा और एप्लीकेशन की सेटिंग में जाकर यूजर ये बदलाव कर सकेगा, वॉट्सऐप इस फीचर को यूजर्स के लिए इसी महीने शुरू कर देगा।

कालिंग रेट सस्ते होने के बाद भी आजकल मोबाइल यूजर्स मैसेज पर बात करना ज्यादा आसान लगता है. क्योंकि मेसेंजर पर एक से ज्यादा लोगों से एक ही समय में बात करना पॉसिबल है, साथ ही मैसेज करते वक्त गलत मैसेज सेंड हो जाना भी आम बात है, इसीलिए वॉट्सऐप अपने नए एंड्राइड अपडेट में एक नया फीचर लाने पर काम कर रहा है, जिससे भेजे जा चुके मैसेज को फिर से एडिट किया जा सकेगा

Related News