Vivo V21 5G : सेल्फी लवर्स के लिए बहुत खास है ये स्मार्टफोन, राखी में दे सकते है बहन को ये गिफ्ट
चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने कुछ महीने पहले भारत में V21 5G लॉन्च किया है. इस फ़ोन में कैमरा को लेकर बड़े दावे किए गए हैं वीवो ने पहले भी इस तरह के डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं.बहरहाल, ये स्मार्टफोन लुक एंड फील के मामले में शानदार है. यूज करने पर ये प्रीमियम लगता है और देखने में भी अपने सेग्मेंट के बेस्ट फोन में से एक है. फोन में हेडफोन जैक नहीं है.
इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. डिस्प्ले ब्राइट और कलरफुल है, यूज करने में शानदार है. हाई रिफ्रेश रेट आपको मैनुअली एनेबल करना होगा. कॉन्ट्रास्ट भी अच्छा है और कलर्स भी सटीक हैं. हालांकि नॉच और छोटा होना चाहिए था.
Vivo V21 - कैमरा परफॉर्मेंस
इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जबकि तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर अच्छा काम करता है. फोटोज में आपको भरपूर डीटेलिंग देखने को मिलेंगे. कलर भी सही दिखते हैं और फोटोज शार्प आती हैं. अल्ट्रा वाइड लेंस ठीक है, लेकिन यहां क्वॉलिटी इश्यू मिलेगा.
डेलाइट में आप इस फोन से शानदार फोटोज और वीडियोज रिकॉर्ड कर सकते हैं. कम रौशनी में भी इस फोन का कैमरा आपको निराश नहीं करेगा. कैमरा ऐप में कई फीचर्स दिए गए हैं जो आपके लिए काम के साबित होंगे.
फोन की एक बड़ी खासियत इसमें दिया गया 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है. सेल्फी लवर हैं तो आपको निश्चित तौर पर इसका परफॉर्मेंस पंसद आएगा. क्योंकि चाहे अच्छी रौशनी हो या कम रौशनी, हर मौके पर ये शानदार सेल्फी लेता है.
Vivo V21 - बैटरी
इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ बॉक्स में 33W चार्जर दिया गया है. घंटे भर में आप इसे इतना चार्ज कर लेंगे की पूरे दिन फोन आराम से चलेगा.
बैटरी बैकअप ग्राउंडब्रेकिंग तो नहीं है, लेकिन पूरे दिन का बैकअप आपको आराम से मिल जाएगा. बैटरी बैकअप को और भी बेहतर किया जाना चाहिए था. मिक्स्ड यूज के लिहाज से ठीक है, लेकिन हेवी यूज में बैटरी तेजी से ड्रेन होगी और रात तक आपको इसे चार्ज करना पड़ेगा.