79 लाख रुपये है इस हेडफोन की कीमत, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों आपने हेडफोन तो जरूर इस्तेमाल किया होगा। आमतौर पर 1 हजार से 10 हजार तक की कीमत के हेडफोन आपने देखे और इस्तेमाल किए होंगे, लेकिन दोस्तों आज हम आपको जिस हेडफोन के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी कीमत करीब 79 लाख रुपए हैं। जी हां दोस्तों इस हेडफोन की कीमत में आप एक आलीशान कर भी कर सकते हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि हाल ही में रूस की लग्जरी गैजेट्स कंपनी केवियर ने 79 लाख रुपये के इस हेडफोन को पेश किया है, हालांकि केवियर ने हेडफोन खुद तैयार नहीं किया है, बल्कि एपल के ईयरपॉड्स मैक्स को मोडिफाई किया है। जानकारी के लिए बता दें कि केवियर ने एपल के ईयरपॉड्स मैक्स को मोडिफाई वर्जन पेश किया है, जिसकी कीमत करीब 1,08,000 डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 79 लाख रुपये है। दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दे की केवियर ने एपल के इस हेडफोन में 750 ग्राम सोना और दुर्लभ मगरमच्छ के चमड़े का इस्तेमाल किया है। दोस्तो इसके ईयर कप गोल्ड-प्लेटेड हैं, जो इसे ओर भी खूबसूरत बनाते हैं। आम आदमी के लिए इस तरह के हेडफोन इस्तेमाल करना तो दूर, देखना भी बहुत बड़ी बात होती है।