अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है। तो आपने स्मार्टफोन रेडिएशन का नाम सुना होगा। स्मार्टफोन से निकलने वाला रेडिएशन आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता हैं। रेडिएशन के लिए भारत मे SAR मानक तय किये गए है। SAR के मुताबिक किसी भी स्मार्टफोन की SAR वैल्यू 1.6 Watts प्रति किलोग्राम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इससे अधिक वैल्यू वाले स्मार्टफोन आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते है।


इसलिए बिना सोचे समझे सबसे पहले अगर आपको अपने स्मार्टफोन के बारे में चेक करना है की उसकी SAR वैल्यू कितनी है, तो अपने फोन से *#07# डायल करके चेक कर सकते है।


अपने स्मार्टफोन के रेडिएशन से बचने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। अपने स्मार्टफोन को हमेशा अपने शरीर के कांटेक्ट में ना रखें।
कॉलिंग की जगह टेस्टिंग पर बात करने की कोशिश करें। कॉलिंग के समय वायर्ड हेडसेट या स्पीकर मोड का अधिक इस्तेमाल करें और कॉलिंग पीरियड को छोटा ही रखें।

Related News