Tecno Spark 7 Pro हुआ लॉन्च, जानिए इस स्मार्टफोन के कैमरा, बैटरी और कीमत से जुड़ी हर डिटेल
ecno Spark 7 Pro, Spark 7 सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जिसमें स्टैंडर्ड Tecno Spark 7 और Tecno Spark 7P शामिल हैं. ब्रांड की ये नई पेशकश मीडियाटेक के हेलियो जी 80 एसओसी, 90 हर्ट्ज हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी के साथ आती है.
Tecno Spark 7 Pro के डिजाइन की बात करें तो इसमें लंबे आकार का कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एक फ्लैश भी दिया गया है. डिवाइस के रियर को सर्टिफिकेशन के लिए एक कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है. जबकि फ्रंट में ये पंच-होल डिस्प्ले को सपोर्ट करता है. ये स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन- आल्प्स ब्लू, मैग्नेटिक ब्लैक, नियॉन ड्रीम और स्प्रूस ग्रीन में पेश किया गया है.