स्मार्टफोन की बात करें आए मार्किट में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च हो रहा है। वैसे आज हम सैमसंग की बात कर रहे है। कंपनी ने अपना Samsung Galaxy M40 को आज भारत में लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी एम40 (Galaxy M40) का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे शुरू होगा। वैसे फ़ोन की खासियत की बात करें तो दमदार फीचर्स के साथ बहुत ही जबरदस्त फ़ोन है।

सैमसंग के इस फोन में 6.3-inch full-HD+ (1080×2340 pixels) Infinity-O Display हो सकता है। फोन में 6जीबी तक रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। इसके अलावा इसमें 3,500mAh battery हो सकती है। हालांकि इससे पहले एक रिपोर्ट में फोन में 5,000mAh की बैटरी आने की बात कही जा रही थी।

सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे होंगे। सैमसंग इंडिया के एक अधिकारी पहले ही इस बात से पर्दा उठा चुके हैं कि Galaxy M40 में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और स्क्रीन साउंड तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

गैलेक्सी M40 भारत में करीब 20,000 रुपये के आसपास वाले प्राइस टैग से साथ लॉन्च हो सकता है। यह डिवाइस सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट और ऐमजॉन पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होगा।

Related News