भारत में फरवरी में शाओमी कंपनी अपने नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 को लांच करने वाली है जो लांच के इतने दिन पहले से ही सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसे में ओप्पो भी इस कंपनी को टक्कर देने के लिए एक स्मार्टफोन लांच कर सकती है। इस स्मार्टफोन का नाम ओप्पो K1 है जो कि इन डिस्प्ले फिंगरपेंट सेंसर के साथ आएगा। यह कम कीमत वाला इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन होगा।

स्मार्टफोन के फीचर्स और खास बात
ओप्पो k1 मेटल और प्लास्टिक बॉडी से बनी है। यह दिखने में भी महंगे फोन्स के समान आता है। ओप्पो k1 6.4 इंच फुल एचडी प्लस वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले के साथ आता है। इस फोन का स्क्रीन रेश्यो 19:5:9 है।

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज होगी। इसके अलावा फोन का एक अन्य वैरिएंट भी उपलब्ध होगा जो 6GB रैम के साथ आएगा।

ओप्पो k1 का कैमरा और कीमत
डिवाइस 16+2 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा और 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आएगा। इस फोन की बैटरी 3600 एमएएच है। इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी होगा। ओप्पो k1 के 4GB 64GB वेरिएंट की कीमत ₹17,100 होगी। जबकि 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट ₹19,300 रुपए में उपलब्ध होगा।

Related News