Tech Tips: व्हाट्सएप पर जल्द ही वेब से भी अपडेट किया जा सकेगा स्टेटस, आ रहा है ये फीचर
इंटरनेट डेस्क। अगर आप व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। व्हाट्सएप पर एक ही डिवाइस से स्टेटस अपडेट करने में परेशानी का सामना करना वाले यूजर्स के लिए ये अच्छी खबर है। व्हाट्सएप की ओर से अब एक नए फीचर पर काम किया जा रहा है। जिसके आने के बाद व्हाट्सएप के वेब वर्जन से भी यूजर्स द्वारा स्टेटस अपडेट किया जा सकेगा।
जिन यूजर्स के पास पहले से ही बीटा है वह अपने एप और वेब पर इस फीचर को देख सकते हैं। ये व्हाट्सएप के कंपेनियन मोड का ही एक भाग है। इसके माध्यम से यूजर्स को एक ही अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर लॉगिन का विकल्प मिलता है। इस मोड में प्राइमरी फोन का इंटरनेट से कनेक्ट होना आवश्यक नहीं होता है।
व्हाट्सएप का ये नए फीचर व्हाट्सएप वेब के बीटा वर्जन 2.2353.59 पर नजर आता है। ये लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
PC: digitaltrends
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।