Tech Tips: jio ने दो और शहरों में शुरू की 5G सर्विस, टैक्नीकल तौर पर होगा काम
इंटरनेट डेस्क। जीयो अपनी सर्विस को लेकर हमेशा से आगे रहा है। चाहे उसकी 4 जी सर्विस रही हो या फिर उसके डेटा प्लान रहे है। ऐसे में हाल ही में जीयो ने अपनी 5 जी सर्विस लांच की है जो कई शहरों में चालू भी है और उसके साथ ही अब दो और नए
शहरों में जीयो ने सर्विस चालू की है।
जानकारी के अनुसार कंपनी ने हाल में चेन्नई में अपनी 5 जी सर्विस और राजस्थान के नाथद्वारा में जीयो ट्रू 5 जी बेस्ड वाई फाई सर्विस लॉन्च की थी। इसके बाद कंपनी ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए अब दो और शहरों में ये सेवाएं शुरू की है। कंपनी ने बेंगलुरु और हैदराबाद में गुरुवार को अपनी सर्विस लॉन्च की है।