Tech Tips: आईफोन भी हो सकता है हैक, जारी हो चुका है ये अलर्ट
इंटरनेट डेस्क। अगर आप आईफोन यूजर्स हैं तो ये खबर आपके काम की है। आईफोन यूजर्स की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि आपका आईफोन किसी भी समय हैक हो सकता है और डाटा लीक हो सकता है।
CERT-In की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है।
इसने बताया कि आईफोन हैकर्स के निशाने पर हैं। आईफोन में एक बड़ा बग है। iPhone, iPad, Mac, Apple TV,एपल वॉच और सफारी ब्राउजर को लेकर अब ये अलर्ट जारी हुआ है।
ष्टश्वक्रञ्ज-ढ्ढठ्ठ की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि जिनके पास एपल की कोई भी डिवाइस या ब्राउजर है उसे तुरंत अपडेट करें।
इस चेतावनी के बाद एपल की ओर से iOS 17.2.1 का अपडेट जारी किया है। इसके साथ बग को फिक्स किया जा चुका है। इसी कारण आपके आईफोन या आईपैड पर भी कोई अपडेट मिला है तो उसे तुरंत इंस्टॉल करें।
PC: aajtak
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।