Tech Tips: iphone में मिलनी शुरू हुई 5जी सेवा, नए वर्जन में अपडेट हुआ शुरू
इंटरनेट डेस्क। आपके पास भी आईफोन है और आप भी उसमें 5जी सेवा का लाभ उठाना चाहते है तो आपकों देर करने की कोई जरूरत नहीं है। आप भी अपने आईफोन को अपडेट करें और इस सेवा का लाभ उठा सकते है। इस अपडेट वर्जन के साथ ही आपके फोन में 5जी की शुरूआत हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार एपल अपने आईओएस का नया वर्जन लाया है। यह वर्जन आईओएस 16.2 बीटा है। इस नए अपडेट में चुनिंदा यूजर्स को अपने आईफोन पर 5जी का सपोर्ट मिलने लगेगा।
इसमें आईफोन12, आईफोन 13 और आईफोन 14 के नाम शामिल हैं। आपके पास भी इनमें से कोई फोन है तो आप भी 5जी सेवा का लाभ ले सकते है।