इंटरनेट डेस्क। अब चुनाव के दौरान एआई से बने और एडिटेड यानी डीपफेक कंटेंट पर लगाम लग सकेगी। इसी के तहत चुनाव में गलत सूचना और डीपफेक को लेकर मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने मिसइंफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस के साथ हाथ मिलाया है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने क बाद लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप की ओर से इस प्रकार का कदम उठाया गया है।

इसके तहत 25 मार्च 2024 को डीपफेक एनालिसिस यूनिट (डीएयू) टिपलाइन लॉन्च किया जाएगा। डीपफेक एनालिसिस यूनिट लोकसभा चुनाव के दौरान एआई से बने और एडिटेड यानी डीपफेक कंटेंट पर लगाम लगाने का काम करेगी। लोकसभा चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई सूचना मिलने पर आप डीएयू टीम को +91-9999025044 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं।

गौरतलब है कि देश में इस बात भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रेल को होगा। वहीं अन्तिम चरण के लिए वोटिंग एक जून को होगी। चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा।

PC: abplive

Related News