इंटरनेट डेस्क। देश के यूजर्स को सरकार अब बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। खबरों के अनुसार, केन्द्र सरकार अब जल्द ही डायरेक्ट-टू-मोबाइल ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी लॉन्च करने वाली है। इसको लेकर अभी तैयारियां की जा रही हैं।

इस टेक्नोलॉजी के लॉन्च होने के बाद मोबाइल यूजर बिना सिम कार्ड या इंटरनेट कनेक्शन के वीडियो स्ट्रीम कर पाएंगे। केन्द्र सरकार के इस कदम के बाद लोगों को अपने स्मार्टफोन पर लाइव टीवी चैनल देखने को मिल जाएंगे। डायरेक्ट-टू-मोबाइल टेक्नोलॉजी का अभी अलग-अलग शहरों में ट्रायल किया जा रहा है।

इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद यूजर्स किसी एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के स्मार्टफ़ोन पर मल्टीमीडिया कॉन्टेंट ट्रांसमिट कर सकेगा। इसका उपयोग कर नेटवर्क बैंडविड्थ पर दबाव डाले बिना सीधे व्यक्ति के मोबाइल फोन पर जानकारी भेजी जा सकती है। इस टेक्नोलॉजी का उपयोग एमरजेंसी अलर्ट जारी करने और डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए सहयोग करने के लिए भी किया गया है।

PC: tech-hindustantimes

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News