लाइफ को आसान बनाने के लिए मोबाइल और मोबाइल बैटरी से जुड़ी कुछ हैक्स है आप भी इस्तेमाल कीजिये :-

यदि आपको बैटरी जल्दी चार्ज करनी है तो आप मोबाइल को एयरप्लेन मोड पर डाल दीजिये। आप बैटरी ऑफ करके भी मोबाइल जल्दी चार्ज कर सकते है | पर मोबाइल ऑन और ऑफ में भी बैटरी खत्म होती है|

रिचार्ज होंने वाली बैटरी को यदि फ्रीजर में रखे तो उनकी लाइफ बढ़ जाती है| पर रखे थोड़ी देर के लिए|

चार्ज होती मोबाइल को कम यूज़ करना चाहिये इससे मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़राब होती है|

बैटरी को हल्की ऊंचाई से गिराये जैसे 8 इंच की दूरी से, अगर बैटरी ज्यादा भारी लगे उछलते समय, तो बैटरी डेड होने वाली है हमेशा के लिए| यदि हल्की लगे उछलते वक्त तो अभी बैटरी चल सकती है।

फाइंड माय फ़ोन की मदद से आप अपना मोबाइल ढूढ़ सकते हो अगर वो घर पर है और मिल नही रहा|

हैंग मोबाइल को चार्जिंग पर लगाने से वो हैंग नही रहेगा, ठीक हो जायेगा।

Related News